चाकसू के गोलीराव तालाब मे हजारों मछलियों ने तोड़ा दम, विधायक वेद प्रकाश सोलंकी पहुंचे मौके पर

0
97

चाकसू। क्षेत्र के सबसे बड़े तालाब गोलीराव मे हजारों की संख्या में छोटी एवं बड़ी मछलियां अचानक अपना दम तोड़ने लगी है। पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा अमित बाहेती ने जानकारी मिलते ही प्रशासन को अवगत करवाया ओर मृत मछलियों से वातावरण दूषित होने की संभावना जताई। कोरोना महामारी के दौरान मछलियों के इस तरह से दम तोड़ने से किसी महामारी के फैलने की संभावना भी जताई गई है। इतनी मछलियां एक साथ मरने से किसी बड़ी महामारी की भी आशंका है ओर इस पर शीघ्र ध्यान देने की बात कही गई है। सूचना मिलते ही विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने पूरे प्रशासन को सक्रिय सक्रिय किया और तुरंत प्रभाव से गोलीराव तालाब पहुंचे। विधायक ने नगरपालिका अधिशासी अधिकारी बृजेश गोयल को मत्स्य विभाग को अवगत करवाने के साथ-साथ सफाई करवाने के निर्देश दिए। चाकसू एसडीएम ओमप्रकाश सहारण भी मामले को लेकर  गंभीर है। पूरे मामले में मछली पालन करने वाले ठेकेदार सनवर का कहना है कि मौसम में हुए बदलाव के चलते यह घटना हुई है। अगर एक ही जगह मछलियां मरती तो गंभीर मामला बनता लेकिन डूंगरी, चावण्डिया, मंडालिया मैदा सहित कई जगह मछलियां मरने की सूचना मिली है। ऐसे में डॉक्टरों से राय ली गई है और उनके द्वारा बताई गई दवा का पानी मे छिड़काव किया जा रहा है ताकि इस पर रोक लगे। मरी हुई मछलियों को तालाब से निकालकर तालाब को साफ किया जा रहा है। इस दौरान मौके पर अमित बाहेती, विक्रम सांवरिया, अवध शर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here