जयपुर । राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3940 हो गया है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा भरपूर प्रयास जारी है इसके बावजूद संक्रमितों का आकडा रुकने का नाम अभी तक नही ले रहा है। राजस्थान के 31 जिलों में अब तक कोरोना के मरीज सामने आ चुके है। स्वास्थ्य विभाग के एक बयान जारी करके बताया है कि अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण 110 लोगों की मौत हो गई है। राहत की खबर यह है कि अब तक 2264 मरीज ठीक भी हो चुके है। पूरे मामले में अब तक यह भी सामने आया है कि सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव जयपुर में सामने आये है और उसमें भी सबसे अधिक रामगंज ईलाके से है। अकेले जयपुर में अब तक 1236 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है। अब तक 58 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 783 मरीज ठीक हो चुके है। वही जोधपुर की बात करे तो यहॉ पॉजिटिव का आकडा 875 पर पहॅच गया है, झूंझुनू में 42 पॉजिटिव सामने आ चुके है। टोंक में 142, बांसवाड़ा में 66, बीकानेर में 39, जैसलमेर में 36, कोटा में 253, झालावाड़ में 47, भरतपुर में 117, अजमेर में 231, चूरू में 17, नागौर में 124 और दौसा में 24, उदयपुर में 179, सीकर में 9, सिरोही में 8 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके है। वही सवाईमाधोपुर जिले में 10 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है ओर भीलवाड़ा में 43 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। चित्तौडगढ में 141 व राजसमन्द में 20 कोरोना पॉजिटिव सामने आये है।