नई दिल्ली। 25 मार्च को लागू किए गये देशव्यापी लॉकडाउन को तीन चरणो में 17 मई तक बढा दिया गया है। अब तीसरे चरण के लॉकडाउन की समय सीमा नजदीक आते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज तीन बजे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेगें। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस दौरान लॉकडाउन में कुछ राहत देने और अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने को लेकर चर्चा हो सकती है। देशव्यापी लॉकडाउन को करीब 45 दिन हो चुके है, ऐसे में सरकार अब रेड जोन इलाको को छोडकर बाकी जगह थोडी थोडी छूट बढा रही है। इन सबके बीच आज कोरोना संक्रमण के चौकाने वाले आंकडे सामने आये है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की सबसे अधिक संख्या देखी गई। इस दौरान कुल 4,213 कोविड-19 के नए मामले सामने आए है। ऐसे में अब पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा 67,152 तक पहुंच गया है। एक ही दिन में कम से कम 97 लोगों के मौत होने की पुष्टि हुई है। कुल मामलों में 44,029 सक्रिय हैं और अब तक 2,206 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि कम से कम 20,916 इस बीमारी से उबर चुके हैं। महाराष्ट्र में मामले सर्वाधिक हैं, यहां 22,171 लोग इस बीमारी से संक्रमित हैं, इसके बाद दूसरा नंबर गुजरात का आता है, जहां 8,194 इसकी चपेट में हैं और तमिलनाडु में अब तक 7,204 मामलों की पुष्टि हुई है।