कोरोना कर्मवीर – ड्यूटी के बाद मरीज के अटेन्डर की कर रहे देखभाल

0
44

चाकसू। लॉकडाउन के चलते कई मरीजो के अटेन्डर भी हॉस्पिटल में रहने को मजबूर है। अब लॉकडाउन को लम्बा समय गुजर जाने के बाद इन लोगो के पास खाने पीने का सामान खरीदने के लिए भी पैसा नही बचा है। ऐसे में चाकसू के
सालगरामपुरा शीतला माता के रहने वाले निक्की खाती ने जो कि वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एण्ड सफदरगंज हॉस्पिटल नई दिल्ली में बर्न आईसीयू यूनिट में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत है इनकी सेवा का संकल्प लिया है। उन्होने बताया कि बर्न यूनिट मेडिकल स्टॉफ का हेल्प हूमनिटी के नाम से एक ग्रुप बनाया जिसमें करीब 100 से अधिक मेम्बर है, जो आर्थिक सहयोग प्रदान कर रहे है। इस राशि से हॉस्पिटल के बर्न वार्ड परिसर मेें मौजूद मरीज के अटेन्डरों को दोनो समय खाना खिलाया जा रहा है, और उन्हे कोरोना से सुरक्षा के लिए मास्क वितरित किए जा रहे है। ग्रुप के सभी मेम्बर्स ने संकल्प लिया है कि जब तक यह महामारी खत्म नही हो जाती तब तक यह सेवा कार्य जारी रहेगा। नर्सिंग ऑफिसर निक्की ने बताया कि वह 21 दिन से पूरा टाइम हॉस्पिटल को दे रहे है। ड्यूटी होने के बाद पूरी टीम सेवा कार्य में जुट जाती है। निक्की 15 दिन में अपने गांव लौटते थे लेकिन
कोरोना संकट के बाद वह अपनो से दूर रहकर जरुरतमंदो की सेवा कर रहे है। उन्होने बताया कि आपदा की इस घडी में सीनियर स्टॉफ, जूनियर स्टॉफ के साथ ही पूरी बर्न यूनिट जरुरतमंदो का भरपूर सहयोग करने में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here