चाकसू। विश्वव्यापी विपदा के इस दौर में जहां सरकार और प्रशासन मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्य पथ पर कार्यरत है, वहीं सामाजिक सरोकार से जुड़ी समाज की संस्थाएं भी संकट के समय म़े सामाजिक सरोकारों का निर्वाह करती हुई नजर आ रही है। चाकसू के अग्रवाल दिगंबर जैन समाज ने भी सामाजिक सरोकार की भागीदारी निभाते हुए एकजुट होकर जरूरतमंद परिवारों व व्यक्तियों की सहायतार्थ चाकसू विधायक की पहल से संचालित हो रही सबकी रसोई हेतु खाद्य सामग्री उपलब्ध कराकर अपने सामाजिक कर्तव्य का निर्वाह किया हैं। रविवार को चाकसू के अग्रवाल दिगंबर जैन समाज द्वारा कोरोना से प्रभावित जरूरतमंद लोगों के लिए जीआर पैराडाइज गार्डन में संचालित सबकी रसोई के लिए विधायक वेद प्रकाश सोलंकी को 1 लाख 51 हजार रुपये की खाद्य सामग्री प्रदान की। इस अवसर पर अग्रवाल दिगंबर जैन समाज के सम्मानित प्रबुद्धजनो ने विधायक को संकट की इस घडी में साथ रहने का संकल्प भी किया है। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष रमेश गोयल, मंत्री जगदीश नारायण जैन, बाबूलाल बजाज, राजेंद्र बजाज, कन्हैया अग्रवाल, बंटी बजाज व इंद्र अग्रवाल आदि समाज के प्रबुद्धजन इस अवसर पर मौजूद रहे।