नई दिल्ली । भारत में कोरोना संकट अभी खत्म होने का नाम नही ले रहा है। देश में अब तक तीन बार लॉकडाउन को बढाया जा चुका है। इसके बावजूद कई राज्यों में कोरोना का कहर लगातार बढता जा रहा है। लॉकडाउन को लम्बा समय गुजर जाने के बाद अब देश की आर्थिक स्थिति भी दयनीय होने की संभावना है। इन सब बातो के मध्यनजर कोरोना संकट और लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दोपहर 3 बजे सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। सूत्रों के मुताबिक 17 मई के बाद लॉकडाउन खोलने और कोरोना के जोन स्तर को लेकर पीएम चर्चा कर सकते है।