लखनऊ । कोरोना संक्रमण के बाद देश में घोषित लॉकडाउन के चलते बडी संख्या में श्रमिक बेरोजगार हो गये है। लॉकडाउन कब तक रहेगा इस पर फिलहाल कुछ नही कहा जा सकता, जिसके चलते प्रवासी श्रमिक अब अपने घरो की ओर लौटने लगे है। शनिवार को दो प्रवासी महिला श्रमिकों ने अलग-अलग ट्रेनों में यात्रा करने के दौरान बच्चों को जन्म दिया। पहला मामला बिहार से चलने वाली ट्रेन का है जैसे ही ट्रेन आगरा फोर्ट स्टेशन पहुॅची बिहार के छपरा जिले के मनोहरपुरा गांव की ममता यादव को प्रसव पीडा शुरु हो गई। इस पर कोच को खाली करवाकर डॉक्टरों की टीम द्वारा प्रसव करवाया गया। दूसरा मामला अंबेडकर नगर जिले की ओर जाने वाली अन्य श्रमिक ट्रेन का सामने आया। ट्रेन में सुभद्रा नामक 30 वर्षीय महिला श्रमिक ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। सुभद्रा और उनके पति दुर्गेश अंबेडकर नगर में अपने घर लौटने के लिए जालंधर से ट्रेन में सवार हुए थे लेकिन ट्रेन के मुरादाबाद पहुॅचने से पहले ही सुभद्रा को प्रसव पीडा शुरु हो गई जिस पर मेडिकल टीम ने डिलीवरी करवाई।