औरंगाबाद। महाराष्ट्र के जालना और औरंगाबाद के बीच चलने वाली एक मालगाड़ी ने रेलवे ट्रेक पर सो रहे प्रवासी मजदूरों को कुचल दिया जिसमे 15 मजदूरो की मौत हो गयी है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार घटना शुक्रवार सुबह करीब 5.30 बजे हुई। लॉकडाउन के चलते पैदल ही अपने घरो की ओर वापस जा रहे प्रवासी मजदूर रेलवे की पटरियों पर सो रहे थे। बता दे कि लॉकडाउन के चलते देश में ट्रेन सेवाऐं 24 मार्च से बंद थी और 1 मई से प्रवासी मजदूरों को उनके मूल स्थानों
पर पहुॅचाने के लिए स्पेशल ट्रेने शुरु की गई है। लॉकडाउन के बाद प्रवासी मजदूरो के सामने खाने पीने के साथ ही रोजगार की समस्या भी खडी हो गई है जिसके चलते बडी संख्या में मजदूर पटरियों के नजदीक से अपने घरो की ओर पैदल कूच करते देखे जा सकते है। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के जालना से गुरुवार शाम को मजदूरों के समूह ने पैदल यात्रा शुरू की थी और 36 किलोमीटर चलने के बाद समूह के 14 सदस्य रेलवे ट्रैक पर बैठ गए और सो गए। रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।