जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) प्रमुख ने दुनिया के देशों को सावधान करते हुए कहा है कि अगर लॉकडाउन को सही तरीके से नही हटाया गया तो ऐसे में मुश्किलें ज्यादा बढ़ सकती है। संगठन के महानिदेशक टेªडोस अधनोम घेब्रेयसस ने कहा कि अधिकांश देश कोविड-19 के मध्यनजर लगाये गये लॉकडाउन को कम करने पर विचार कर रहे है। लेकिन उन्हे लॉकडाउन से बाहर निकलने के उपाय बेहद सावधानी के साथ करने चाहिए। यदि देशो द्वारा संक्रमण का प्रबंधन बेहद सावधानी और चरणबद्ध तरीके से नही किया गया तो ऐसे में लॉकडाउन में वापस लौटने का जोखिम बना रहेगा। डब्ल्यूएचओ ने छह मापदंडों पर विचार करने के लिए सभी देशों से सिफारिश की है, जिसमे सख्त निगरानी, आइसोलेशन, प्रत्येक मामले में टेस्टिंग कर उपचार करना, हर संपर्क को ट्रेस करना, वर्कप्लेस व स्कूलों में पर्याप्त निवारक उपाय अपनाना और पोस्ट लॉकडाउन के नए मानदंड पर जनता का पूर्ण सहयोग प्राप्त करना शामिल है। विश्व स्वास्थ संगठन प्रमुख ने कहा कि डब्ल्यूएचओ को मिली रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 2 लाख 50 हजार लोगों की मौत सहित कोविड-19 संक्रमण के अब तक 35 लाख से अधिक मामले देखने को मिले हैं। उन्होंने कहा कि अप्रैल माह की शुरुआत के बाद से प्रत्येक दिन औसतन 80 हजार के लगभग मामले आ रहे हैं।