जयपुर। जयपुर वाल्मीकि कॉलोनी जगतपुरा स्थित जनता क्लिनिक में स्थानीय लोगो ने जनता क्लिनिक के स्टाफ का फूल बरसाकर कोरोना संकट से डटकर मुकाबला करने पर स्वागत किया। राजस्थान खादी एवम ग्रामोद्योग प्रकोष्ठ महासचिव रचना कलोसिया ने बताया कि जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आम जनता की सहूलियत एवम बेहतर स्वास्थ्य के लिये जयपुर के सर्वप्रथम उद्घटान किये गये जनता क्लिनिक के समस्त मेडिकल स्टाफ डॉक्टर राकेश टुटेजा, घनश्याम सैनी (नर्सिंग स्टाफ), दिनेश शर्मा (फर्मासिस्ट) एवम नितेन्द्र का प्रदेश कोंग्रेस कमेटी के नेतृव में वार्ड नम्बर 13 के एवम स्थानीय नागरिकों के द्वारा पुष्प बरसा कर स्वागत किया गया। महासचिव रचना कलोसिया ने बताया कि वर्तमान समय मे इस वैश्विक महामारी से लड़ाई में कोरोना योद्धा मेडिकल स्टाफ ओर पुलिस स्टाफ का सम्मान और हौसला बढ़ाना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य हैं। इसी क्रम में हमने जनता क्लिनिक के मेडिकल स्टाफ के साथ मालवीय नगर थाने के समस्त स्टाफ का भी वार्ड नबंर 13 एवं स्थानीय आम जनता के द्वारा पुष्पवर्षा एव माला पहनाकर स्वागत कर सम्मान किया गया।