कोरोना वारियर्स के रुप में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका- विधायक सोलंकी

0
38

चाकसू। प्रदेश मेें कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जब से लॉकडाउन किया गया है तब से स्थानीय विधायक वेदप्रकाश सोलंकी क्षेत्र में सक्रिय नजर आ रहे है और जरुरतमंद लोगो की भोजन, राशन संबंधी हरसंभव मदद करने का प्रयास कर रहे है। इसके साथ ही विधायक सोलंकी कोरोना संक्रमण की इस आपदा में अपनी जान की परवाह किये बिना कोरोना वारियर्स बन आमजन की सेवा कार्य करने वाले चिकित्साकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की सुरक्षा व सम्मान का भी पूरा ध्यान रख रहे हैै। इस सोच के चलते विधायक सोलंकी द्वारा पुलिसकर्मियों, चिकित्साकर्मियों, सफाईकर्मियों, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा किट उपलब्ध करवाये गये है ताकि
वह सुरक्षा उपकरणो से लबरेज होकर अपना फर्ज निभा सके। बुधवार को पंचायत समिति सभागार में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं व आशा सहयोगिनीयों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सभी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं व आशा सहयोगिनीयों को पानी की बोतल, समर कोट, हैण्ड ग्लब्स, साबुन, ग्लूकोन-डी पैकेट व केप वितरित की गई। इस दौरान विधायक सोलंकी ने कहा कि आंगनबाडी कार्यकर्ता कोराना महामारी के बीच घर-घर जाकर लोगो को जागरुक करने का कार्य कर रही है वही जरुरतमंदो तक राहत सामग्री पहुॅचाने के लिए पात्र व वंचित लोगो का सर्वे भी कर रही है। कोरोना के खतरे के साथ ही बढती गर्मी में कार्यकर्ता द्वारा किए जा रहे यह कार्य बहुत ही सराहनीय है और इसके लिए उनका सम्मान होना चाहिए। कोरोना वारियर्स के रुप में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका है। बता दे कि कस्बे के 25 वार्डो में 75 आंगनबाडी कार्यकर्ता कार्यरत है। विधायक सोलंकी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने वार्ड के जरूरतमंद व्यक्तियों की सूची तैयार करने की जिम्मेदारी सौपी थी ताकि वंचित लोगो तक मदद पहुॅच सके। इस काम को आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा ईमानदारी से पूरा किया गया और प्रशासन को ऐसे वंचित लोगो की जानकारी प्रदान की। इस दौरान विकास अधिकारी बृजेन्द्रसिंह धाकड, खाद्य वितरण सामग्री नगरपालिका क्षेत्र प्रभारी अधिकारी प्रकाश मीणा, अवध शर्मा, बंटी पारीक, रमन खंडेलवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here