जयपुर। जिला कलक्टर डाॅ.जोगाराम ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट भवन में स्थापित की गई आॅटोमेटिक सेनेटाइजर मशीन का लोकार्पण किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि यह मशीन जिला कलेक्ट्रेट स्टाफ के साथ ही लाॅकडाउन के कारण बड़ी संख्या में पास बनवाने कलेक्ट्रेट आने वाले लोगों के लिए उपयोगी होगी। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम इकबाल खान भी मौजूद थे। यह मशीन जयपुर की ई-फाॅक्स कम्पनी द्वारा बनाई गई है। कम्पनी के प्रतिनिधि प्रशांत ने बताया कि कम्पनी द्वारा जिला कलेक्ट्रेट में यह मशीन निःषुल्क स्थापित किए जाने के साथ ही इस सप्ताह में शासन सचिवालय एवं विधानसभा में भी मशीनें लगाई जाएंगी। इसमें सेनेटाइजर ऊपर से डाला जाता है एवं एक बार में फूल करने पर यह करीब ढाई हजार बार हाथों को सेनेटाइज कर सकती है। मशीन में सेनेटाइजर का लेवल बाहर से चैक किया जा सकता है। बिजली से चलने वाली इस मशीन में सेंसर्स लगे हैं जिनसे हाथों को सामने से मशीन में डालते ही आवश्यक मात्रा में सेनेटाजर हाथों पर आ जाता है।