चाकसू। उपखंड के सबसे बडे सेटेलाइट हॉस्पिटल चाकसू में रात्रि ड्यूटी के दौरान डॉक्टर द्वारा हॉस्पिटल परिसर में शराब पीने व कारोना महामारी में चिकित्सक द्वारा सुरक्षा संसाधनो का उपयोग नही करने का मामला उजागर होने के बाद
विभाग के जोइन्ट डायरेक्टर डॉ. सुरेश भंडारी के निर्देश पर एक तीन सदस्यीय टीम मामले की जांच के लिए गठित की गई। कमेटी को तीन दिन में जांच पूरी कर उसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रस्तुत करनी थी। लेकिन मामले को 9 दिन गुजर जाने के बाद भी अब तक जांच कमेटी की रिपोर्ट पूरी नही हुई है। पूरे मामले में बडी बात यह भी सामने आई कि जिस हॉस्पिटल में डॉक्टर के शराब पीकर ड्यूटी करने का मामला सामने आया उसी हॉस्पिटल में कार्यरत डॉक्टरों को जांच टीम में शामिल कर लिया गया। ऐसे में साफ जाहिर होता है कि सेवा दोष का इतना बडा मामला उजागर होने के बावजूद चिकित्सा विभाग इसे हल्के में ले रहा है। आमजन को बेहतर सुविधाऐं उपलब्ध करवाने का जिम्मा जिन स्थानीय आला अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों पर है उन्होने ने भी इस मामले को गंभीरता से नही लिया जिसके चलते यह मामला अब भी ठंडे बस्ते में है। बता दे कि खबर मुद्दे की समाचार पत्र की पडताल के दौरान सेटेलाइट हॉस्पिटल चाकसू में कार्यरत डॉ. अशोक कनेडिया रात्रि ड्यूटी के दौरान शराब पीकर ड्यूटी करते पाये गये थे और हॉस्पिटल परिसर में खडी उनकी गाडी में शराब व सलाद मिली थी। इसके साथ ही डॉ. कनेडिया कोरोना संक्रमण में जारी सरकार की गाइडलाइन का भी पालन नही कर रहे थे। इस लापरवाही को समाचार पत्र द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था।
पूरे मामले में विभाग के जोइन्ट डायरेक्टर डॉ. सुरेश भंडारी का कहना है कि अभी तक जांच कमेटी की रिपोर्ट प्राप्त नही हुई है, इसकी जानकारी लेते है।