बीजिंग । वैश्विक महामारी बने कोरोना से आज कई देश प्रभावित है और बडी संख्या में लोगो को इस महामारी के चलते अपनी जान गवानी पडी है। अमेरिका, फ्रांस, स्पेन, इटली, जर्मनी, भारत सहित कई देश इस महामारी की चपेट में है। इस बीच एब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस अधनोम घेब्रेयसस ने पूरी दुनिया को एकजुट होकर कोविड – 19 को पराजित करने का आह्वान किया है। ट्रेडोस ने कहा कि एकता ही कोविड-19 का रामबाण है, यह पूरी दुनिया के लिए चेतावनी है और दुनिया द्वारा एक बेहतर भविष्य रचने का अच्छा मौका है। उन्होने यूरोपीय आयोग द्वारा आयोजित कोविड-19 वैश्विक प्रतिक्रिया के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 7.4 अरब यूरो का चंदा इकट्ठा करने की सराहना की है। साथ ही कोविड – 19 को पराजित करने के उपायों की खोज करने की विश्व से अपील भी की है।