कोरोना संक्रमण -राजस्थान में कोरोना मरीजों का आंकडा पहुॅचा 3127 पर, 82 लोगो की मौत

0
77

जयपुर । राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3127 हो गया है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा भरपूर प्रयास जारी है इसके बावजूद संक्रमितों का आकडा रुकने का नाम अभी तक नही ले रहा है। राजस्थान के 29 जिलों में अब तक कोरोना के मरीज सामने आ चुके है। स्वास्थ्य विभाग के एक बयान जारी करके बताया है कि अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण 82 लोगों की मौत हो हई है। राहत की खबर यह है कि अब तक 1464 मरीज ठीक भी हो चुके है। पूरे मामले में अब तक यह भी सामने आया है कि सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव जयपुर में सामने आये है और उसमें भी सबसे अधिक रामगंज ईलाके से है। अकेले जयपुर में अब तक 1041 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है। अब तक 49 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 446 मरीज ठीक हो चुके है। वही जोधपुर की बात करे तो यहॉ पॉजिटिव का आकडा 744 पर पहॅच गया है, झूंझुनू में 42 पॉजिटिव सामने आ चुके है। टोंक में 136, बांसवाड़ा में 66, बीकानेर में 38, जैसलमेर में 35, कोटा में 221, झालावाड़ में 41, भरतपुर में 115, अजमेर में 173, चूरू में 14, नागौर में 119 और दौसा में 21 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके है। वही सवाईमाधोपुर जिले में 8 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है ओर भीलवाड़ा में 39 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। चित्तौडगढ में 99 व राजसमन्द में 4 कोरोना पॉजिटिव सामने आये है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here