चाकसू विकास अधिकारी ने मनरेगा कार्यों का किया औचक निरीक्षण

0
52

चाकसू। विकास अधिकारी ब्रजेंद्र सिंह धाकड़ ने रविवार को क्षेत्र में चल रहे नरेगा कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान खेल मैदान कार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गरुड़वासी, तालाब खुदाई का निर्माण कार्य, बाढ़ मुरलीपुरा गरूडवासी, तालाब खुदाई सुरक्षा दीवार निर्माण भोपा कॉलोनी गरुड़वासी आदि का औचक निरीक्षण किया। उक्त कार्य रविवार से ही प्रारंभ हुए हैं। इनमें 39 श्रमिक खेल मैदान कार्य राजकीय माध्यमिक विद्यालय गरूडवासी पर उपस्थित थे तथा मेट भी उपस्थित मिला। मेट को निर्देश दिए कि सभी को मास्क आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाया जाए साथ ही तालाब खुदाई कार्य बंदडा बाढ़ मुरलीपुरा पर 44 श्रमिक उपस्थित मिले तथा तालाब खुदाई सुरक्षा दीवार निर्माण भोपा कॉलोनी पर 41 श्रमिक उपस्थित मिले। इस प्रकार 145 श्रमिक तीन जगह पर नियोजित किए गए इनमें से 125 श्रमिक 3 जगहों पर उपस्थित मिले। तालाब खुदाई निर्माण कार्य एवं खेल मैदान कार्य राजकीय उच्च माध्यमिक गरुड़वासी तालाब खुदाई सुरक्षा दीवार निर्माण भोपा कॉलोनी आदि जगहों पर सैनिटाइजर साबुन आदि भी चेक किए गए जो पर्याप्त मात्रा में मिले। वही ग्राम विकास अधिकारी एवं कनिष्ठ सहायक को दूर-दूर छाया आदि करने के लिए निर्देश दिए जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो सके। श्रमिकों को बताया गया कि सरकार द्वारा कार्य प्रारंभ होने का समय प्रात 6:00 बजे से हैं सभी लोग समय पर आकर ठंड में अपनी मिस्टोल पूरी कर ले साथ ही श्रमिकों को दूर-दूर अपनी चौकड़ी में कार्य करने के बारे में भी बताया गया। उसके बाद ठी. मीणान की जनता जल योजनाओं का भी निरीक्षण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here