जयपुर। देश में लॉकडाउन को एक महिने से ज्यादा का समय हो चुका है। वैश्विक महामारी बने कोरोना संक्रमण के बीच चिकित्साकर्मी, सफाईकर्मी, मेडिकल स्टॉफ कोरोना यौद्धा बन अपनी जान की परवाह किए बिना दिन रात इस महामारी से लोगो को बचाने के लिए अपनी सेवा दे रहे है और अदृश्य दुश्मन से जंग लड रहे है। कोरोना योद्धाओं के इस अदम्य साहस की हौसला अफजाई के लिए वायुसेना आगे आई है। रविवार को वायुसेना ने प्रदेश के सबसे बडे सरकारी हॉस्पिटल एसएमएस में वायुसेना के विमान से पुष्पवर्षा की। दस दौरान सैकडो की संख्या में स्वास्थ्यकर्मी अस्पताल के मुख्य गेट के प्रांगण में इकट्ठे हुए और वायुसेना के सम्मान को स्वीकार किया। बता दे कि चीफ ऑफ डिफेंस जनरल विपिन रावत ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि तीनो सेना मिलकर रविवार को कोरोना योद्धाओं को सम्मान देगी। इस कडी में तीनो सेना की तरफ से देश में कोरोना योद्धाओं के सम्मान में मार्च पास्ट होगा और कोविड-19 अस्पताल परिसर में वायुसेना का विमान पुष्पवर्षा करेगा।