बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगा उनमें पानी भरने का लिया संकल्प

0
41

लालसोट। कोरोना वायरस संक्रमण महामारी से बेजुबान पशु पक्षी भी इस समस्या से चपेट में आ चुके हैं। दाना पानी की व्यवस्था नहीं होने से पशु पक्षी अकाल मृत्यु के ग्रास बन रहे हैं। इनकी दुर्दशा को मध्य नजर रखते हुऐ लालसोट नगरपालिका क्षेत्र में संचालित अनुराग सेवा संस्थान द्वारा शुक्रवार को बेजुबानों पक्षियों के लिए परिण्डो मे पानी भरने की जिम्मेदारी ली। संस्थान द्वारा संचालित परिंडा अभियान के अन्तर्गत नियमित पानी भरने के संकल्प के साथ परिंडे लगवाए गए। अनुराग सेवा संस्थान के सचिव श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि पक्षियों का जीवन हमारे लिए अति आवश्यक है। साथ ही पक्षियों के संरक्षण, भीषण गर्मी में पेयजल, दाना पानी की व्यवस्था करना हम सभी का धर्म है। पक्षी पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करते हैं। पक्षियों के द्वारा बीज खाते समय अलग अलग जगहों पर बीजों के गिराने से नये पेड का उदय होता है। बेजुबान पक्षियों का संरक्षण करना हमारा नैतिक कर्तव्य होने के साथ एक पुन्य का काम भी है। पक्षी हमारे पर्यावरण के अभिन्न अंग है। शर्मा ने कहा कि संस्थान द्वारा लॉक डाउन के चलते पिछले 38 दिनों से लगातार दिहाडी मजदूरों एवं जरुरतमंदों को भोजन के पैकिट व सूखी रसद सामग्री भी वितरित की जा रही है। मास्क तथा छोटे बालकों को बिस्कुट के पैकिट आदि वितरित किए गए है। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष महेश सोनी, सचिव श्याम सुंदर शर्मा, राजेन्द्र डोब, अशोक जमात, मनीष जोशी, मुकेश डोब, सियाराम शर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here