आरोग्य सेतु एप से डेटा चोरी होने व निजता को लेकर चिंता – राहुल गांधी

0
67

नई दिल्ली। एक ओर कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार द्वारा देश में तीसरी बार 17 मई तक लॉकडाउन बढा दिया गया है वही दूसरी ओर गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर सर्वाधिक प्रभावित इलाको में रहने वाले लोगो और सभी निजी व सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए आरोग्य सेतु एप का उपयोग अनिवार्य कर दिया है। सरकार द्वारा कहा गया है कि आरोग्य सेतु एप अपने आसपास कोरोना संक्रमित की पहचान करने में भी कारगर है।
इन सबके बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए केंद्र द्वारा शुरू
की गई आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लीकेशन पर सवाल उठाया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि यह प्राइवेट ऑपरेटर से आउटसोर्स की गई एक निगरानी प्रणाली है, जिसकी कोई संस्थागत निगरानी नहीं है। राहुल ने अपने एक ट्वीट में कहा, आरोग्य सेतु एप एक अत्याधुनिक निगरानी प्रणाली है, इसे एक प्राइवेट ऑपरेटर से आउटसोर्स किया गया है, जिसकी कोई संस्थागत निगरानी नहीं है। इससे डेटा चोरी होने और निजता को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो रही हैं। टेक्नोलॉजी सुरक्षित रहने में हमारी मदद कर सकती है, लेकिन लोगों के डर का लाभ उठाकर उनकी अनुमति के बिना उन्हें ट्रैक नहीं किया जाना चाहिए। वही कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी कहा कि कई विशेषज्ञों ने आरोग्य सेतु एप की गोपनीयता को लेकर कई मुद्दे उठाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here