चाकसू। राहोली में खेतीबाडी का काम करने वाले युवक की एसएमएस हॉस्पिटल में ईलाज के दौरान कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद राहोली व तामडिया सहित आस-पास के गांवो में हडकम्प सा मच गया था। मामले की जानकारी मिलते ही विधायक वेदप्रकाश सोंलकी ने बिना समय गवाऐ चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा व सीएमएचओ से बात कर तामडिया में चिकित्सा टीम बुलवाई। टीम ने मौके पर जाकर सम्पर्क में आये ग्यारह लोगो के सेम्पल लिए और संदिग्ध 50 लोगो को होम क्वारेंटाइन किया। इसके बाद पत्रकारो की मांग पर अगले दिन राजकीय बालिका सी.सै. स्कूल में पत्रकारो सहित 59 लोगो के कोरोना जांच सेम्पल लिये गये। सेम्पल लिये जाने के बाद से ही तामडिया सहित कस्बे के लोगो द्वारा रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। आज कुल 70 लोगो की जांच रिपोर्ट आ गई है। मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौम्य पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि सेम्पल लिये गये सभी 70 लोगो की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई
है। सम्पर्क में आये सभी लोगो व संदिग्धो की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली है।