जयपुर। श्रीमद् धन्ना पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी श्री बजरंग देवाचार्य जी महाराज के जन्मोत्सव पर गुरुवार को जयपुर जिला कलेक्टर को कोरोना महामारी के चलते गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए सैकड़ों क्विंटल खाद्य सामग्री के पैकेट भेंट किए। श्री बजरंग देवाचार्य जी महाराज के पावन सानिध्य में जयपुर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलेक्टर डॉ जोगाराम को खाद्य सामग्री की सूची और सहमति पत्र जगद्गुरु श्री धन्ना देवाचार्य ट्रस्ट के अध्यक्ष महेंद्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में प्रदान किया गया। श्री धन्ना भगत अन्नदान के इस मौके पर जयपुर नगर निगम कमिश्नर विजय पाल सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ अशोक कुमार, अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के अध्यक्ष हरीराम किवाड़ा, महापुरा बगरू के सरपंच बंशीधर गढ़वाल, डिडावता सरपंच राम प्रसाद चौधरी नोहरा, कादेड़ा के पूर्व सरपंच मदन लाल सामोता, काठवाला के समाजसेवी छीतर लाल चौधरी, श्री धन्ना पीठ राम धाम आश्रम तामड़िया से जुड़े रामजी गुप्ता, श्रीमती रिक्की सिंह, गिरिराज प्रसाद मोदानी, चंदू शर्मा, रामचंद्र रोलानिया, रामकिशन जाट ,एडवोकेट अर्जुन सिंह राजावत, महेंद्र खंडेलवाल डिडावता समेत गणमान्य जन मौजूद रहे। इस विशेष अन्नदान समर्पण में जयपुर जिला जाट समाज की ओर से 311 क्विंटल गेहूं भेंट किए गए, जिन्हें चाकसू की आटा मील में प्रोसेसिंग और पैकेजिंग करवाया गया ।
श्री धन्ना पीठ राम धाम आश्रम तामड़िया की ओर से भेंट किए गए इस खाद्य सामग्री में दस 10 – 10 किलो के 3000 आटे के बैग के साथ तेल, साबुन, नमक , मिर्च मसाले , दाल आदि सामग्री के सुपर किट भी उपलब्ध करवाए गए ।
उल्लेखनीय है कि श्री धन्ना पीठाधीश्वर जगतगुरु श्री बजरंग देवाचार्य जी महाराज के सानिध्य और प्रेरणा से टोंक जिला कलेक्टर सुखराम खोखर के विशेष प्रयासों से टोंक जिले में भी 2200 क्विंटल अन्नदान जाट समाज की ओर से किया गया।