महर्षि दधीचि रोटी बैंक एवं श्री दाधीच प्रभा जनसेवा समिति के द्वारा की जा रही बेजुबानों की सेवा

0
43

जयपुर। कोरोना वायरस के चलते लगे लाॅकडाउन में महर्षि दधीचि रोटी बैंक एवं श्री दाधीच प्रभा जनसेवा समिति के द्वारा लगातार जरुरतमंद लोगों एवं जीव जंतुओं की सेवा की जा रही है। जयपुर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को राशन व भोजन उपलब्ध कराया गया साथ ही जगतपुरा शूटिंग रेंज में समाज सेवी कन्हैया लाल दाधीच, भगवती मेडिकल मिठड़ी के सहयोग से बेजुबानों के लिए दाना पानी व बंदरों के लिए केले ब्रेड रोटी आदि का प्रबंध किया गया। इस अवसर पर महर्षि दधीचि रोटी बैंक के संयोजक विनोद दाधीच वरिष्ठ पत्रकार उमेंद्र दाधीच व सरदार चरणजीत सिंह मक्कड़ ने भी सहयोग प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here