खबर का असर – विधायक सोलंकी के निर्देश पर पत्रकारों की हुई कोरोना जांच

0
58

चाकसू। कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर जनता व प्रशासन के बीच एक सेतु की भूमिका निभा रहे है ताकि कोई जरुरतमंद किसी भी तरह परेशान न हो। इस सरोकार को निभाते हुए कई जगहो पर पत्रकार कोरोना पॉजिटिव हो गये और आज वह जिंदगी से जंग लड रहे है। दो दिन पूर्व राहोली में अचानक एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आ जाने के बाद कस्बे के स्थानीय पत्रकारों में संशय पैदा हो गया था कि कही वह भी इसकी चपेट में
न आ गये हो। मामले की गंभीरता को देखते हुए समाचार पत्र ने अपने वैब पोर्टल पर ‘कोरोना को लेकर चाकसू के पत्रकारों में भय, जाने क्या है मामला…’ शीर्षक से खबर प्रकाशिक की थी। खबर में विधायक वेदप्रकाश सोलंकी को मामले से अवगत करवाते हुए पत्रकारों की कोरोना जांच करवाने की मांग की गई थी। इस पर विधायक वेदप्रकाश
सोलंकी ने चिकित्सा टीम को निर्देश देकर कस्बे के सभी पत्रकारों का बालिका सी.सै.स्कूल में कोरोना टेस्ट करवाया। मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौम्य पंडित ने बताया कि विधायक वेदप्रकाश सोंलकी के निर्देश पर पत्रकारो व सूचना पर आये अन्य लोगो सहित 55 लोगो के सेम्पल कलेक्शन किये गये है जिन्हे जांच के लिए जयपुर भिजवाया
जायेगा। दो से तीन दिन के अन्दर इन सबकी जांच रिपोर्ट आयेगी। सेटेलाइट हॉस्पिटल की प्रशिक्षित टीम द्वारा सेम्पल कलेक्शन का कार्य किया गया जिसमें स्वयं हॉस्पिटल चिकित्सा प्रभारी डॉ. शंकर प्रजापत भी मौजूद रहे। स्थानीय पत्रकारों ने इस कार्य के लिए विधायक वेदप्रकाश सोलंकी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here