कोरोना से बचाव की जानकारी आमजन तक पहॅुचाये आशा सहयोगिनी – विधायक सोलंकी

0
47

चाकसू। गुरुवार को पंचायत समिति परिसर में विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के नेतृत्व में आशा सहयोगिनी की मिटिंग रखी गई। इस दौरान सोशल डिस्टंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया और पांच चरणो में उनसे चर्चा की गई। विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने आशा सहयोगिनी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जरूरतमंद लोगों को मास्क , साबुन व सैनिटाइजर उपलब्ध करवाना है इसमें आप लोग जिम्मेदारी के साथ में काम करें, इसके साथ ही करोना बचाव से संबंधित जानकारी भी आमजन को बताएं। इस पर सभी आशा सहयोगिनियों ने माननीय विधायक महोदय को आश्वस्त किया कि इस संकट की घड़ी में वह साथ मिलकर पूरी ताकत व जिम्मेदारी से काम करने को तैयार है। विधायक सोलंकी ने सभी आशा सहयोगिनी कार्यकर्ताओं को कस्बा चाकसू के वार्ड 1 से 25 तक के लिए मास्क साबुन सैनिटाइजर उपलब्ध करवाएं। मिटिंग में उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण विकास अधिकारी बृजेन्द्रसिंह धाकड़, तहसीलदार अर्शदीप बरार, प्रवर्तन अधिकारी शशि शेखर शर्मा, सीडीपीओ नीरू सांखला, आंगनबाडी केन्द्र तहसील अध्यक्ष रचना शर्मा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here