चाकसू। राहोली में खेतीबाडी का काम करने वाले व्यक्ति की कोरोना जॉच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आस-पास के गांवो में और चाकसू कस्बे में अफवाह तेजी से फैल रही है। यह समय अफवाह फैलाने का नही बल्कि इस महामारी से डटकर मुकाबला करने का है। राहोली की घटना सामने आने के बाद आसपास के गांवो में लोगो ने अपने स्तर पर एन्ट्री गेट पर दूसरी जगह से आने वाले लोगो की आवाजाही बन्द कर दी है और प्रशासन पूर्ण रुप से सजग हो गया है। तामडिया में 30 से 32 लोगो को होम क्वारेंटाइन करने के बाद विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने चिकित्सा मंत्री व सीएमएचओ से बात कर स्क्रीनिंग व सैंपल लेने के लिए टीमें बुलवाई है जो तामडिया सहित आसपास के क्षेत्र में कार्य कर रही है। वैसे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौम्य पंडित कल ही बता चुके है कि सम्पर्क में आये हुए जिन लोगो को होम क्वारेंटाइन किया गया है उनमें से किसी में भी कोरोना के लक्षण नही पाये गये है। ऐसे में हमारी अपील है कि सभी अफवाहो से बचे और
अन्य लोगो को भी अफवाह फैलाने से रोके। घर से बाहर बिल्कुल ना निकले, अगर आप किसी संदिग्ध के सम्पर्क में आये है तो छुपाये नही, प्रशासन से जानकारी साझा करे ताकि आपकी समय रहते जांच हो सके।