चाकसू। आमतौर पर अप्रेल के आखिरी दिनो में तापमान में बढोतरी होने के चलते गर्मी सताने लगती है। लेकिन इस बार अप्रेल में कई बार कही हल्की तो कही तेज बरसात के चलते तापमान में ज्यादा बढोतरी नही देखी जा रही है। रविवार को भी कस्बे में शाम चार बजे बाद अचानक आई तेज बारिश से तापमान में गिरावट आ गई। इस दौरान सूरज की रोशनी और बारिश की बूंदे लगातार कभी कम तो कभी ज्यादा जमीन पर गिरती रही। बारिश के चलते कुछ ही देर में सडको पर पानी बहता नजर आया। बारिश होने से एक ओर जहॉ लोगो को गर्मी से कुछ राहत मिली है वही इससे कई इलाको में किसानो की चिंता भी बढ गई है। कई जगह अब भी किसानो की कटी फसल खेतो में पडी हुई है जो इस बारिश से खराब हो सकती है। वैसे उपखंड क्षेत्र की बात करे तो ज्यादातर किसानो का कहना है कि फसल खेतो से निकल चुकी है ऐसे में अब चिंता की कोई बात नही है।