जयपुर। विद्याधर थाना ईलाके में एक महिला के बिमारी से परेशान होकर अपनी जान देने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मृतक महिला विद्याधर नगर थाना इलाके के सेंट्रल स्पाइन के पास डोमिनोज पिज्जा सेन्टर के पास रहने वाली सुमित्रा चौधरी है। 43 वर्षीय मृतका विश्वकर्मा की रहने वाली है और कुछ दिनो पूर्व अपने माता-पिता के घर विद्याधर नगर आई थी। गुरुवार को महिला ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुॅची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। इसके बाद पुलिस ने परिजनो की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो के सुपुर्द कर दिया। प्रारम्भिक पुलिस जांच में सामने आया कि महिला लम्बे समय से बीमार चल रही थी और उसका पति सरकारी विभाग में कॉन्टेक्टर का कार्य करता है। वही मृतका के एक बेटी भी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।