जयपुर में पतंगबाजी पर रोक, नही माने तो होगी जेल

0
54

जयपुर। लॉक डाउन के चलते इस समय जयपुर शहर में पतंगबाजी का शौक परवान पर है। पतंगबाजी से कोरोना फैलने की आशंका के चलते अब पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने सभी थाना पुलिस को पतंगबाजी रोकने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने कहा कि पुलिस पतंगबाजी नही करने के लिए पहले समझाइश करे ओर नही मानने पर ड्रोन से पहचान कर गिरफ्तारी करे। पुलिस का मानना है कि पतंग उड़ाने के लिए उसमे तंग डालना होता है। ऐसे में संक्रमित व्यक्ति का हाथ पतंग के कागज पर लगता है और जब पतंग उड़ाता है तो डोर भी काफी देर तक उसके हाथ मे रहती है। जब यह पतंग कटकर दूसरी जगह जाती है तो इसे छूने से स्वस्थ व्यक्ति भी संक्रमित हो जाता है। बता दे कि कोरोना हॉटस्पॉट इलाके में सबसे ज्यादा पतंगबाजी की जा रही है, जिसके चलते संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है। जानकारी में आया है कि केंद्रीय कारागार में परकोटे से बड़ी मात्रा में पतंगे टूटकर ओर कटकर आ रही है, जिसे छूने से कोरोना फेल सकता हैं। इसके चलते जेल सुरक्षाकर्मियों ने पतंगबाजी पर रोक लगाने की मांग की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here