कोरोना कहर – ड्यूटी में लापरवाही के चलते तीन कर्मचारी सस्पेंड

0
41

जयपुर। कोरोना महामारी के बीच ड्यूटी में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर जिला प्रशासन अब सख्त नजर आने लगा है और ऐसे कर्मचारियों पर कार्यवाही शुरु हो चुकी है। जिला कलक्टर डॉ. जोगाराम ने लापरवाही बरतनेे व गैर हाजिर पाये गये तीन कर्मचारियों पर कार्यवाही करते हुए उन्हे सस्पेड कर दिया है जिसके चलते अब कलेक्ट्रेट में
हडकंप मच गया है। डॉ. जोगाराम ने ड्यूटी से नदारद अधिशाषी अभियंता और जल विज्ञान विभाग के उपनिदेशक शैलेन्द्र कुमार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का आदेश दिया है। वही नागतलाई के उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक कमल कुमार सरोज, माचवा उच्च माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता नाहरसिंह व पशुपालन विभाग के फिल्म ऑपरेटर रामकिशोर शर्मा को ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने के चलते सस्पेंड कर दिया है। डॉ. जोगाराम ने कहा कि इस विपदा की घडी में अधिकारियोें व कर्मचारियों की काम के प्रति लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नही की जायेगी और
ऐसी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। जिला कलक्टर ने सभी विभाग के मुख्य अधिकारियों को लापरवाह और अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों की सूचना तुरन्त देने के निर्देश दिए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here