एमवीएस फाउंडेशन ट्रस्ट बेजुबानो की सेवा के लिए आया आगे

0
33

चौमू। शहर की स्वयंसेवी संस्था एमवीएस फाउंडेशन ट्रस्ट मानव सेवा के साथ-साथ अब बेजुबानो की सेवा के लिए भी आगे आई है। ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं द्वारा माता महामाया मंदिर खोला बंदौल सामोद में पहुंचकर बेजुबान बंदरों एवं गायों को फल एवं खीरे खिलाकर उनकी सेवा की। ट्रस्ट कार्यकर्ताओं ने बताया कि कोरोना महामारी में लोक डाउन की वजह से बेजुबानो को भोजन व पानी समय पर नहीं मिल पा रहा है ऐसे में उनका जीवन बचाना हमारा कर्तव्य एवं धर्म है । इस दौरान एमवीएस फाउंडेशन ट्रस्ट अध्यक्ष कन्हैयालाल सैनी , उपाध्यक्ष रामकिशोर सैनी , सचिव विनोद सैनी , जिला सलाहकार मंत्री रविकांत सांखला , जिला प्रवक्ता कैलाश चंद सैनी , जिला वित्तीय सलाहकार संजय सैनी , डिजिटल मीडिया प्रभारी नरेंद्र सांखला सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here