एलेक्स ऑन्ग नाम के लडक़े ने फेसबुक पर एक चैलेंज शुरू किया है। इसमें आपको अपने चेहरे पर कॉकरोच रखकर अपनी सेल्फी खींचनी है। इस लडक़े ने अपनी ऐसी ही एक फोटो पोस्ट करते हुए लोगों से भी ऐसी इमेज अपलोड करने के लिए कहा है। कइयों ने इसे आड़े हाथों लिया और एक लडक़े ने तो यहां तक कि चेहरे पर छिपकली भी रखी हुई है। गौरतलब है कि पूर्व में भी ऐसे कई चैलेंज चले हैं, जिनमें बड़ी-बड़ी हस्तियों ने भी रूचि दिखाई थी।