जयपुर (शिवदासपुरा)। राज्य सरकार ने 20 अप्रेल से मॉडिफाइड लॉकडाउन में ग्रामीणों को नरेगा के तहत काम देने की शुरुआत की ताकि ग्रामीणों को आर्थिक सम्बल मिल सके। ऐसे में नरेगा श्रमिको के हालत से रु बरु होने के लिये उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट क्षेत्र की तितरिया व कुम्हारियावास ग्राम पंचायत पहुंचे। पायलट ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नरेगा में काम करने वाले श्रमिकों की सुरक्षा व कार्यस्थल पर सोशल डिस्टेंसिग का पूरा ध्यान रखा जाये। पायलट ने नरेगा स्थान पर सुविधाओं का ब्योरा लिया व मास्क, सेनेटाइजर , साबुन, दवाई की जांच की एंव अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रमिकों के लिए मास्क, सेनेटाइजर , साबुन की पर्याप्त व्यवस्था हो। पायलट काम करने वाली महिलाओं से रूबरू हुए और उनसे दी जा रही सुविधाओ की जानकारी ली। इस दौरान चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी भी वहाँ मौजूद रहे। सोलंकी ने पायलट को विश्वास दिलाया कि उनके रहते क्षेत्र में किसी भी नरेगा मजदूर को कोई परेशानी नही आने दी जाएगी। विधायक सोलंकी ने कोरोना संकट में विधानसभा के महिला, पुरुषों व भामाशाहो द्वारा दिए जा रहे सहयोग से भी पायलट को अवगत करवाया। सोलंकी ने कहा कि लोगो की जागरूकता का ही परिणाम है कि विधानसभा क्षेत्र में अब तक कोई कोरोना पॉजिटिव नही मिला है। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग राजेश्वर सिंह, आयुक्त मनरेगा पी.सी. किशन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् जयपुर भारती दीक्षित चाकसू उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश साहरण, विकास अधिकारी ब्रजेन्द्रसिंह धाकड़, तहसीलदार अर्शदीप बरार, एसीपी के. के. अवस्थी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।