जयपुर। आज सामने आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में अजमेर से चौकाने वाले आंकडे सामने आये है। प्रदेश के अलग-अलग जिलो में मिले कुल 64 नये संक्रमित मरीजो में से 44 मरीज अजमेर जिले के है। इतनी बडी संख्या में
एक दिन में मरीज सामने आने से अब अजमेर भी संक्रमितो की संख्या में शतक को पार कर चुका है। अब यहॉ कोरोना मरीजो की संख्या 103 पहुॅच चुकी है। बता दे कि यहॉ ज्यादातर कोरोना पॉजिटिव मुस्लिम मोची इलाके के है।
जिले में बीते 24 घंटो में 80 संक्रमित सामने आ चुके है।