जयपुर । जयपुर के रामगंज में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है और अब यहाँ पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा 648 पहुँच गया है। कोरोना हॉटस्पॉट बने रामगंज के हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा रामगंज इलाके में कर्फ्यू लगाया गया है लेकिन बावजूद इसके प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज रामगंज से ही सामने आ रहे हैं। सरकार की तमाम कोशिशें रामगंज में नाकामयाब होती दिखाई दे रही है। इसे देखते हुए केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय की टीम ने मंगलवार को जयपुर के रामगंज इलाके का दौरा किया ओर हालातो का जायजा लिया। इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ जोगाराम, पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे ओर स्थिति को नियंत्रण में लाने की योजना पर विचार विमर्श किया।