महिलाओं ने घर पर बनाये 80 हजार मास्क विधायक सोलंकी को सौपे, भावुक हो विधायक ने जताया आभार

0
42

चाकसू। कहते हैं कि जब दिल मे कुछ करने का जज्बा होता है तो बड़ी से बड़ी चुनौती पर भी जीत हासिल की जा सकती है। एक ओर देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण से हर देशवासी जूझ रहा है वही दूसरी ओर राजस्थान में जयपुर जिले की चाकसू विधानसभा की महिलाओं ने विधायक की एक अनूठी पहल पर संकट की इस घड़ी में अपना अतुलनीय सहयोग प्रदान कर मिसाल कायम की है। क्षेत्र की महिलाओं ने अपने अपने घर पर बनाये हुए करीब 80 हजार कपड़े के मास्क विधायक वेदप्रकाश सोलंकी को दिए। चाकसू पंचायत समिति के सभागार में जब महिलाएं सोलंकी को मास्क देने आई तो विधायक सोलंकी महिलाओं के जज्बे को देखकर भावुक हो गए ओर महिलाओं का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इस दौरान विधायक सोलंकी ने कहा कि क्षेत्र की माताओ और बहनों का सहयोग देखकर मुझे विश्वाश है कि कोरोना की यह जंग हम जरूर जीतेंगे। मास्क देने के लिए सभागार पहुँची महिलाओं ने कहा कि हमारे विधायक ने जरूरतमंदों को दो लाख मास्क बांटने का लक्ष्य बनाया है लेकिन हम महिलाएं संकट की इस घड़ी में इस लक्ष्य से भी ज्यादा मास्क बनाकर विधायक का सहयोग करेंगी। बता दे कि विधायक सोलंकी लॉक डाउन के बाद से ही क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं और खुद विधायक ओर उनकी धर्मपत्नी ने घर पर कपड़े के मास्क तैयार कर स्थानिय महिलाओ से इस कार्य मे सहयोग देने की अपील की थी ताकि सभी के सहयोग से निशुल्क वितरण के लिए पर्याप्त मास्क तैयार हो सके। इस दौरान विकास अधिकारी ब्रजेन्द्रसिंह धाकड़, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष अवध शर्मा, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव विक्रम सांवरिया, बंटी पारीक, अभिषेक सांवरिया, रजत सांवरिया आदि लोगो ने मास्क को संग्रहित करने में अपना सहयोग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here