कोरोना की लडाई जीत मिसाल बने भीलवाडा में चार कोरोना पॉजिटिव आये सामने, मचा हडकंप

0
47

जयपुर। राज्य के भीलवाडा जिले में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन ने एडी से चोटी का जोर लगा दिया और कोरोना हॉटस्पॉट बन चुके इस जिले में प्रशासन को कोरोना संक्रमण रोकने में सफलता भी मिली। लेकिन अचानक से जिले में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन के हाथ पांव एक बार फिर फूल गये है। नये मरीजो में एक दंपति व दवा प्रतिनिधि सामने आये है। चार मरीजो के अचानक सामने आने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है और हालातो पर नजर बनाये हुए है। बता दे कि जिस तरह से भीलवाडा में अचानक कोरोना संक्रमितो का ग्राफ बढा था और उसके बाद प्रशासन के प्रयासो से इस पर नियंत्रण किया गया था। उससे उत्साहित होकर सरकार भीलवाडा को रोल मॉडल
के रुप में देखने लगी थी और अन्य जिलो में भी इसी तर्ज पर कोरोना संक्रण को रोकने की मांग बुलन्द होने लगी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here