नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस धीरे धीरे अपने पांव पसारता जा रहा है और रोजाना नई जगह से इसके संक्रमित सामने आते जा रहे है। जैसे जैसे लॉक डाउन का समय निकलता जा रहा है वैसे वैसे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। अब राष्ट्रपति भवन में कोरोना फैलने की जानकारी सामने आई है। यहॉ सफाई कार्य करने वाले की बहू कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। सफाईकर्मी अपने परिवार सहित राष्ट्रपति केम्पस में ही रहता था। जानकारी में आया है कि कुछ दिनो पहले सफाईकर्मी की बहू की मां का कोरोना से निधन हो गया था और उसके अन्तिम संस्कार में सफाईकर्मी का
पूरा परिवार शामिल हुआ था। इस घटना के बाद पूरे परिवार को होम क्वारेंटाइन किया गया था। अब जांच में बहू का कोरोना टैस्ट पॉजिटिव आया है। इसके बाद केम्पस में रहने वाले 125 परिवारों को एहतियात के तौर पर होम क्वारेंटाइन किया गया है।