नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि 24 अप्रेल तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि विगत दो तीन दिन से मौसम में आये बदलाव को हम
देख रहे है। कई जगह हुई बारिश और ओलावृष्टि की वजह से मौसम में यह बदलाव आया है। अगले कुछ दिन मौसम के ओर खराब होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा में भारी बारिश हो सकती है वही तेलंगाना, ओडिशा, झारखंड, बिहार, कर्नाटक
के इलाको में तेज आंधी चलने की संभावना जताई है।