फेसपैक को महिलाएं घर पर ही आजमाती हैं। लेकिन क्या आप जातने है कि फेसपैक लगाते समय कुछ गलतियां कर देना आपके लुक को खराब कर देता है। फेसपैक सूखने के बाद ज्यादातर महिलाएं उसे रगडक़र साफ करने लगती हैं, ऐसा करना गलत है। अगर फेसपैक सूख गया है तो गुलाब जल या पानी लगाकर हल्के हाथों से मसाज करते हुए उसे साफ करें। फेसपैक लगाने के बाद कुछ बोले नहीं। इससे आपके चेहरे पर झुर्रियां पड़ सकती हैं। फेसपैक लगाने के बाद आप चुप रहें। बहुत सी महिलाएं फेसपैक को मिक्स करने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करती हैं, जो कि गलत है। फेसपैक को हमेशा सामान्य या ताजे पानी में मिक्स करें। फेसपैक सिर्फ 10-15 मिनट लगाना चाहिए लेकिन महिलाएं घर के दूसरे कामों में लग जाती हैं और फेसपैक देर तक लगा रह जाता है। इसे ज्यादा देर लगाने से वो चेहरे की नमी सोख लेती है, जिससे त्वचा खिंची-खिंची नजर आने लगती है। इससे ड्राइनेस, रैशेज और खुजली की समस्या भी हो सकती है।