जयपुर। लॉकडाउन के दौरान तम्बाकू व पान मसाला की कालाबाजारी की सूचना पर वाणिज्यिक कर आयुक्त प्रीतम बी. यशवंत के निर्देश पर प्रमुख व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर,
अलवर, उदयपुर, बीकानेर, सीकर, हिण्डौन सिटी, रानीवाडा व आबूरोड पर स्थित 19 प्रमुख पान मसाला डीलर्स पर की गई। कार्यवाही के दौरान व्यवसायियों के घर, ऑफिस व गोदाम पर जांच की गई जिसमें सौ से अधिक अधिकारी शामिल रहे। जांच के दौरान बही में मौजूद स्टॉक व भौतिक स्टॉक में बडी मात्रा में अन्तर देखने को मिला। जिससे पता चला कि पान मसाला कालाबाजारी करते हुए बिना बिल के बेचा गया है। कार्यवाही के दौरान टीम ने सीकर से 36 लाख रुपये व कोटा से 15 लाख रुपये व्यापारियों से मौके पर ही प्राप्त किये। अन्य जगहो से भी टीम कम पाये गये स्टॉक की पेनल्टी वसूल करेगी।