चोरी की गाडी लेकर भागे बदमाशो ने पुलिस पर की फायरिंग, कोटखावदा थाना क्षेत्र में दबोचे गये

0
46

कोटखावदा। सोमवार को घर के बाहर खडी सफारी गाडी चुराने व पीछा करती पुलिस पर फायरिंग करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कोटखावदा थानाधिकारी हरिसिंह ने बताया कि बदमाशों ने रामनगरिया थाना इलाके से घर के बाहर खडी एक सफारी गाडी को चुरा लिया और वहॉ से भागने लगे, इस दौरान उन्होने विरोध करने पर गाडी मालिक पर भी फायरिंग कर दी। सूचना पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई। बदमाश पुलिस की नाकाबंदी को तोडकर भागे तो कंट्रोल रुम की सूचना के आधार पर चाकसू, बस्सी, शिवदासपुरा, कोटखावदा थाना पुलिस ने घेराबन्दी कर बदमाशो को पकडने का प्रयास किया। जिसके चलते कोटखावदा थाना क्षेत्र के कोहल्या गांव में बदमाशो व रामनगरिया पुलिस के वाहन में आमने सामने की टक्टर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस का वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान कार में सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग भी की। पुलिस ने दो लोगो जीतकुमार मीणा पुत्र चिरंजीलाल उम्र 29 साल निवासी औण्ड मीणा तह. महुवा जिला दौसा व छोटू मीणा पुत्र जगमोहन उम्र 29 साल निवासी गौण थाना टोडाभीम जिला करौली को हिरासत में ले लिया और कार को जप्त कर कोटखावदा थाने ले आई। इसके बाद उच्चाधिकारियों को कार्यवाही की सूचना दी गई। फिलहाल दोनो बदमाशो व जप्त वाहन को रामनगरिया पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस बदमाशो से पूछताछ करने में जुटी हुई है। इन बदमाशो से अन्य कई वारदातें खुलने की भी संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here