चाकसू – मास्क की ज्यादा कीमत वसूलने पर मेडिकल स्टोर पर पांच हजार का जुर्माना

0
39

चाकसू। खाद्य विभाग के निर्देश पर सोमवार को रसद व बाट माप तोल विभाग की टीम ने चाकसू मेडिकल स्टोर व उचित मूल्य की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने चाकसू सेटेलाइट अस्पताल के सामने संचालित स्वास्तिक मेडिकल स्टोर पर बोगस ग्राहक बनाकर मास्क लेने भेजा तो दुकानदार ने एमआरपी से ज्यादा कीमत में मास्क दिया। इस पर एमआरपी से ज्यादा कीमत वसूलने के कारण उस पर 5 हजार का जुर्माना लगाया गया है। जयपुर ग्रामीण रसद विभाग चाकसू के प्रवर्तन अधिकारी शशि शेखर शर्मा ने बताया कि मेडिकल स्टोरों पर मास्क कि कीमत से ज्यादा वसूली की शिकायतें टीम को लगातार मिल रही थीं। टीम ने ज्यादा दाम लेने पर मेडिकल स्टोर वाले को दबोच लिया और हाथों हाथ 5 हजार का जुर्माना लगाया । वही टीम के आने की खबर के बाद कई दुकानदारों में हड़कम्प मच गया और दुकाने बंद करके भाग गए । इसके साथ ही बाट माप तोल विभाग के महेश शर्मा के साथ टीम ने बड़ली , टुमली का बास , मुंडिया , माधोसिंहपुरा में उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण किया और डीलर्स को सोशल डिस्टिंग व एक मीटर दूरी पर गोले बनाकर समान बेचने के निर्देश दिये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here