सवाई माधोपुर । आमजन सरकार के लॉक डाउन के आदेशो को हल्के में लेकर इसकी पालना करने में कोताही बरत रहा है। कोरोना की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सरकार लॉकडाउन में छूट देने का विचार कर रही है वही दूसरी ओर यह महामारी अपना पॉव पसारती जा रही है। आज राजस्थान का एक और जिला कोरोना की चपेट में आ गया। ऐसे में अब प्रदेश के 26 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके है। कोरोना से अब तक सुरक्षित रहे सवाई माधोपुर जिले में कोरेाना के 5 मरीज सामने आए हैं। नये जिले में कोरोना की दस्तक से पुलिस के उन दावो की पोल खुल गई है जिसमें वह संक्रमण से सुरक्षा के लिए सीमाऐं सील करने की बात दोहराती रही है। जिले में मिले पॉजिटिव मरीजो में दो गंगापुर सिटी से, एक बामनवास से व बामनवास तहसील के दो गांवो से एक-एक पॉजिटिव मिले है। बताया जा रहा है कि ये सभी व्यक्ति बाहर के जिले से आये थे। प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कारण 23 लोगों की मौत हो गई है। अकेले जयपुर में अब तक 526 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है।