चाकसू। प्रदेश में कोरोना महामारी के मरीजो की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी के मध्यनजर प्रशासन ने अब दी गई छूट में सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। इसके चलते चाकसू में अब आवश्यक सेवाओ में शामिल खाद्य सामग्री की दुकानों को केवल 5 घंटे ही खोलने की इजाजत दी गई है। बता दे कि लॉकडाउन घोषित होने के बाद से कस्बे में खाद्य सामग्री की दुकानों को पूरे समय के लिए खोला गया था ताकि लोगो को राशन लेने में कोई परेशानी ना हो। लेकिन नए आदेश के अनुसार अब सुबह 7 से 12 बजे तक ही व्यापारी अपनी दुकानें खोल सकते हैं। रविवार को व्यापारियों ने बारह बजते ही अपनी दुकानें बंद कर दी जिसके चलते बारह बजे बाद बाजार में अघोषित कर्फ्यू का नजारा देखने को मिला। इस मामले में उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉक डाउन के बावजूद लोग राशन खरीदने का बहाना बनाकर अनावश्यक रूप से दिन भर बाजार में घूमते रहते थे और लॉक डाउन की पालना नही कर रहे थे। ऐसे लोगो पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है। अब व्यापारियों की मांग पर इसमे थोड़ी ओर छूट बढ़ाने का विचार किया जा रहा है, लेकिन आगामी आदेश तक यह आदेश प्रभावी रहेगा। उपखंड अधिकारी ने कहा कि लोग लॉक डाउन की पालना गंभीरता से करे अन्यथा प्रशासन को मजबूरन सख्ती करनी पड़ेगी।