मैड्रिड। कोविड-19 संक्रमण पूरे विश्व में तबाही मचा रहा है और यूरोपिय देशो में इस महामारी का प्रकोप सबसे ज्यादा सामने आ रहा है। इटली में अब तक 23,227 लोगो की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है और ऐसे में इटली कोरोना प्रभावित देशो में पहले स्थान पर है। इसके बाद दूसरा स्थान स्पेन का है जहॉ मौत का आंकडा 20 हजार के पार पहुॅच गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के नवीनतम आंकडो के मुताबिक यूरोप में अब तक कोरोना संक्रमण के 10.8 लाख मामले सामने आ चुके है वही 97 हजार से ज्यादा लोगो की मौत हो चुकी है। फ्रांस व ब्रिटेन में भी मौत का आंकडा लगातार बढता जा रहा है।