कोरोना योद्धा बनी पुलिस को विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने सौंपे सुरक्षा किट

0
38

चाकसू। अगर कोरोना से लड़ना है और उसे हराना है तो लोगो को कोरोना योद्धाओं  का सम्मान करते हुए उनके निर्देशो का पालन करना ही होगा। लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के बिना देश कोरोना से नही बच सकता। कुछ लोग लॉक डाउन की पालना नही करके  कोरोना महामारी को बढ़ावा दे रहे है। ऐसे समय मे पुलिस अपनी जिम्मेदारी ओर फर्ज बिना खुद की जान की परवाह किये निभा रही है। आज पुलिस बिना पर्याप्त संसाधन के भी अपनी  ड्यूटी कर रही है तो हमारा दायित्व बनता है कि मुसीबत के इस समय मे हम सब उनका खयाल रखें।  चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने रविवार को पुलिस जवानों को थाना परिसर में सुरक्षा किट प्रदान करते हुए  यह बात कहीं। विधायक सोलंकी ने  पुलिसकर्मियों को संक्रमण से सुरक्षा हेतु 400 साबून, 300 सेनेटाइजर, 700 मास्क, 50 सेफ्टी जैकिट, 150 हैंड ग्लब्स, 100 डंडे, 10 ऑफिसर हेड केप, 50 हेंड पेड, 50 फूट पेड आदि सुरक्षा उपकरण दिये। सोलंकी ने बताया कि यह सारा सामान पुलिस का सामान सप्लाई करने वाली कम्पनी से खरीदा गया है। इस दौरान जयपुर साउथ डीसीपी योगेश दाधीच, चाकसू एसीपी के.के.अवस्थी, चाकसू थानाधिकारी ब्रजमोहन कविया सहित थाने का स्टाफ मौजूद था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here