जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने शनिवार को एसोसिएटेड चैम्बर्स ऑफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री ऑफ इंडिया के द्वारा कोविड – 19 एवं उच्च शिक्षा में चुनौतियां विषय पर आयोजित सेमिनार को राजभवन से संबोधित करते हुए कहा कि इस समय मेरा पूरा ध्यान ऐसे विद्यार्थियों पर है जो सामान्य परिवार से होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में रहते है। उनके पास ऑनलाईन पढाई के लिए लेपटॉप जैसी सुविधा भी नही है जो कि एक सोचने का विषय है। ऐसे विद्यार्थी आज इस आपदा की घडी में शिक्षा से वंचित हो रहे है। इसके समाधान खोजने के लिए दस सदस्यों की एक टास्कफोर्स बनाई गई है जो उच्च शिक्षा में आने वाली ऐसी चुनौतियों पर राजभवन को सुझाव देगी। उन्होने कहा कि पूरी दुनिया पिछले कुछ दिनों में बिल्कुल बदल गई है जिसके चलते अब विश्वविद्यालयों को शिक्षा का तरीका बदलना होगा। राज्यपाल मिश्र ने कहा कि ऑनलाईन शिक्षा शुरु करने से ही समस्या का समाधान नही हो पायेगा इसके लिए यह भी तय करना होगा कि विद्युत व इन्टरनेट सप्लाई को कैसे सुचारु किया जाये और विद्यार्थियों को कम खर्च में कैसे इन्टरनेट डाटा उपलब्ध हो। उन्होने उम्मीद जताई की आईटी क्षेत्र में अच्छी समझ रखने वाले सभी शिक्षाविद्, कुलपति व शिक्षको के परामर्श से हम इस संकट की घडी से उबर पायेगें।