चाकसू। कोरोना वायरस के चलते क्षेत्र में लागू लोक डाउन में ग्रामीण क्षेत्र का वह आखरी व्यक्ति जिसको मदद की जरूरत है, उस तक बिना किसी भेदभाव के मदद पहुँचे इसमें कोई भी लापरवाही बरदास्त नही की जाएगी। चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने शनिवार को पंचायत समिति में चाकसू क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारियों की बेठक में ग्रामीण प्रशासन की अंतिम कड़ी को सम्बोधित करते हुए ये बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा की गाँवो में कोई भूखा न रहे इसके लिए प्लानिंग बना दी हैं, सभी ग्राम विकास अधिकारीयों को पाबंद कर दिया गया है कि वो गरीब व मजदूरों को चिन्हित करे व उन तक सहायता पहुचाये ताकि कोई इस संकट की घड़ी में भूखा ना रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लोक डाउन का पालन करने एवं क्षेत्र के हर व्यक्ति को कोरोना से बचाना ही हमारा प्रयास होना चाहिये। इसके लिये जो भी करना है करो इसमें धन की कमी नही आने दी जाएगी। बैठक में उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण, चाकसू तहसीलदार अर्शदीप बरार, विकास अधिकारी ब्रजेन्द्र सिंह धाकड़ सहित चाकसू पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायतों के विकास अधिकारी भी मौजूद रहे।