लंदन। ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में वैक्सीनोलॉजी डिपार्टमेंट की प्रोफेसर सारा गिल्बर्ट ने कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने का दावा जताया है। गिलबर्ट ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन सितंबर तक
आ जाने की उम्मीद है। उन्होने बताया कि हम महामारी का रूप लेने वाली एक बीमारी पर काम कर रहे थे, जिसे एक्स नाम दिया गया था। इसके लिए हमें योजना बनाकर काम करने की जरूरत थी। बता दे कि कोरोना संक्रमण के चलते
पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है और विश्व के कई देश आज इस विनाशक महामारी का दंश झेलने को मजबूर है। कोरोना से विश्व के लगभग बाइस लाख संक्रमित है और करीब डेढ लाख लोग अपनी जान गवा चुके है। दुनिया के कई देश आज इस विनाशकारी संक्रमण का ईलाज खोजने में लगे हुए है और अपने अपने स्तर पर शोध कर जल्द ही इसका वैक्सिन बनाने की तैयारी में लगे हुए है ताकि इस महामारी से छुटकारा पाया जा सके।