चाकसू। केन्द्र सरकार द्वारा उज्जवला योजना के लाभार्थियों को तीन महिने अप्रेल, मई व जून मेें निःशुल्क गैस सिलेण्डर
भरवानेे की घोषणा की गई है। घोषणा के बाद योजना के लाभार्थियों के खाते में अप्रेल माह की रकम भी पहुॅच गई है। लेकिन अगर लाभार्थी द्वारा अप्रेल में सिलेण्डर नही भरवाया गया तो अगले दो माह की योजना राशि सरकार द्वारा उसके खाते में नही डाली जायेगी। चाकसू ओसवाल गैस सर्विस के मैनेजर अभिषेक ओसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि माह मई व जून में फ्री सिलेण्डर का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को अप्रेल माह का सिलेण्डर अनिवार्य रुप से भरवाना होगा अन्यथा अगले मई माह में इस योजना का लाभ नही मिलेगा और उसके खाते में सिलेण्डर रिफिल का पैसा नही आयेगा। ओसवाल ने बताया कि कई लाभार्थियों को रिफिल की राशि खाते में आने का मैसेज नही मिला है इसके चलते लाभार्थी भ्रमित हो रहे है जबकि ऐसा नही है। सरकार द्वारा लगभग सभी लाभार्थियों के खाते में अग्रिम राशि डाली जा चुकी है। लाभार्थी को सिलेण्डर भरवाने के लिए गोदाम पर आने की आवश्यकता नही है, उनकी सुविधा के लिए गांवो में सप्लाई भेजी जा रही है। उन्हे केवल अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर से अपनी बुकिंग करवानी है और सिलेण्डर पहुॅचने पर एजेन्सी कर्मचारी को नकद या ऑनलाईन भुगतान करना है। ओसवाल ने कहा कि सिलेण्डर रिफिल करवाते समय उपभोक्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें।